
[ मृतक की फाइल फोटो ]
- पंजाब में रोजी रोजगार के लिए गए कबीरूद्दीनपुर के युवक की झगड़े में चाकुओं से गोदकर हत्या
- 7 दिन पूर्व हुई थी घटना 3 दिन पूर्व इलाज के दौरान हुई मौत शनिवार को घर पहुंच शव
- ठेला लगाकर परिवार की आजीविका चलाता था बड़ा बेटा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी एक युवक पर गैर प्रांत में झगड़े के दौरान रविवार को चाकुओं से हमला कर दिया गया। चार दिन तक जीवन और मौत से संघर्ष करते हुए अंततः गुरुवार को उसकी मौत हो गई शनिवार को युवक का शव घर पहुंचने पर स्वजनों में रोना पीटना मच गया।
कबीरूद्दीनपुर निवासी रिशु यादव पुत्र रमेश यादव 23 वर्ष पंजाब में लुधियाना में ठेला लगाकर जलेबी और नाश्ता बेचने का काम करता था। रविवार को वहां पर कुछ स्थानीय लोगों से उसका पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया जिस पर उन लोगों ने रिशु यादव पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। सूचना पर पंजाब पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई।
सूचना पर घर से पहुंचे स्वजन उसका शव पोस्टमार्टम करवा कर शनिवार को घर लेकर आए। शव घर आने के बाद घर वालों में रोना पीटना मच गया। माता जलेबा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। रामघाट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें – पैसे को तरसेगा पाकिस्तान : PAK पर एक और स्ट्राइक की तैयारी में भारत…
https://bhaskardigital.com/pakistan-will-crave-for-money-india-is-preparing-for-another-strike-on-pak/