महाराजगंज : ऊंची सोच नई सोच… बिना दहेज के रचाई शादी, पेश की अनुकरणीय मिसाल

  • क्षेत्र में हुई बिना दहेज के शादी, परतावल में बना चर्चा के विषय का माहौल
  • पंकज राजभर और प्रिया राजभर की शादी ने समाज को दिया नई दिशा का संदेश

परतावल, महाराजगंज। वर्तमान समय में जहाँ दहेज प्रथा समाज के लिए एक गहरी चिंता का विषय बनी हुई है वहीं नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 3, गौतमबुद्ध नगर छातीराम बड़ा टोला में 23 मई 2025 को एक प्रेरणादायक विवाह सम्पन्न हुआ जिसने समाज को एक नई दिशा दिखाई। यह विवाह पंकज राजभर, पुत्र स्वर्गीय मोहन राजभर व माता सुनकेसी राजभर, निवासी महदेवा, पोस्ट नेबुईया, जनपद महाराजगंज और प्रिया राजभर, पुत्री मातिबर राजभर व माता मिना राजभर, निवासी गौतमबुद्ध नगर, वार्ड नंबर 3, छातीराम बड़ा टोला के बीच सम्पन्न हुआ।

विशेष बात यह रही कि यह पूरा विवाह बिना दहेज के अत्यंत सादगी के साथ सम्पन्न हुआ। न कोई दिखावा, न ही लेन-देन की कोई बात। दोनों परिवारों ने मिलकर यह उदाहरण प्रस्तुत किया कि विवाह संबंध सिर्फ दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो विचारों और दो परिवारों का संगम होता है, जिसे पवित्रता और आपसी समझदारी के साथ निभाया जाना चाहिए।

यहां के सभासद ईश्वर राजभर ने कहा कि इस शादी से हमें यह सीख मिलती है कि बेफजुल खर्ची से बचना चाहिए तथा दिखावे में नहीं रहना चाहिए। स्थानीय लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने इस विवाह की सराहना करते हुए कहा कि यह शादी दहेज प्रथा के विरुद्ध एक सशक्त संदेश है। यदि समाज में ऐसे प्रयास बढ़ें, तो दहेज जैसी कुप्रथाओं का अंत निश्चित रूप से संभव है।

यह विवाह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा, और यह दिखाएगा कि सच्चे रिश्ते प्रेम, सम्मान और विश्वास पर टिके होते हैं, न कि किसी लेन-देन पर।

यह भी पढ़ें – पैसे को तरसेगा पाकिस्तान : PAK पर एक और स्ट्राइक की तैयारी में भारत…
https://bhaskardigital.com/pakistan-will-crave-for-money-india-is-preparing-for-another-strike-on-pak/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास