मेरठ : पत्नी से विवाद के बाद 23 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

[ मृतक की फाइल फोटो ]

मेरठ । पत्नी से हुए विवाद में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक मीडिया संस्थान से जुड़ा था। काम न मिलने के कारण वह बेरोजगार था, जिससे घर में विवाद रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना थाना लोहिया नगर क्षेत्र अंतर्गत एल ब्लॉक की है। 23 वर्षीय युवक अमन पुत्र बृजगोपाल पत्रकारिता से जुड़ा था। शनिवार को वह अपने कमरे में पंखे से फांसी के फंदा लटका मिला। परिजनों ने उसे उतारा और चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पड़ोसियों द्वारा बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद चल रहा था, जिसके तहत युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। एक वजह ये भी बताई जा रही है कि अमन बेरोजगार था, जिससे पत्नी से आए दिन विवाद रहता था। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें – पैसे को तरसेगा पाकिस्तान : PAK पर एक और स्ट्राइक की तैयारी में भारत…
https://bhaskardigital.com/pakistan-will-crave-for-money-india-is-preparing-for-another-strike-on-pak/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास