
बेनीगंज, हरदोई। बेनीगंज कोतवाली से कुछ ही दूरी पर प्रतापनगर सण्डीला मुख्य मार्ग स्थित अवध बिरयानी के निकट शनिवार की भोर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर हड़कंप मच गया, अवध बिरयानी दुकान संचालक अलीमुद्दीन उर्फ बल्ले पुत्र मुनवर अली निवासी बाजार टोला बेनीगंज ने पुलिस को मामले की लिखित सूचना दी।
मृतक के मुंह से सफेद पदार्थ निकला देख लोगों ने तमाम प्रकार के कयास लगाने शुरू कर दिए, वहीं आस पास मौजूद लोगों के अनुसार 45 वर्षीय मृतक पहले शराब ठेके पर और कुछ दिन पूर्व एक कबाड़ की दुकान पर काम करते देखा गया था, मृतक के दाहिने हाथ में जुगुल किशोर नाम लिखा हुआ पाया गया, पुलिस ने बताया मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें – पैसे को तरसेगा पाकिस्तान : PAK पर एक और स्ट्राइक की तैयारी में भारत…
https://bhaskardigital.com/pakistan-will-crave-for-money-india-is-preparing-for-another-strike-on-pak/