झांसी के चीफ इंजीनियर को तत्काल हटाये, मनमानी बर्दाश्त नहीं : ऊर्जा मंत्री

लखनऊ। ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने डिस्कॉम के एमडी, डायरेक्टर टेक्निकल की आनलाइन बैठक में झांसी के चीफ इंजीनियर को कार्यों के प्रति उदासीनता एवं घोर लापरवाही पर तत्काल हटाने के निर्देश दिए। ए.के.शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ‘उपभोक्ता देवो भवः’ की मंशा के विपरीत कार्य करने वाले विद्युत् कार्मिकों की मनमानी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जो सरकार की मंशा के अनुरूप उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति नहीं दे पा रहे हैं।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसी भी फीडर में एक से अधिक बार शटडाउन न लिया जाए, फीडर से संबंधित जो भी कार्य कराना हो, एक ही बार में करा लिया जाए। बार-बार शटडाउन लेकर उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाए। सीजी सिटी, लखनऊ विद्युत उपकेंद्र के निरीक्षण में एक ही दिन में 10 से अधिक बार शटडाउन लिया गया मिला है। तत्काल प्रभाव से इसकी जांच कराई जाये। एक शटडाउन टेंपरेरी कनेक्शन का पीडी करने के लिए दिया गया। निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिन फ़ीडरों में लोड अधिक है, उनका लोड परिवर्तित कर सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। बार-बार ट्रिपिंग एवं शटडाउन, लो वोल्टेज और अनावश्यक विद्युत कटौती अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि तेज आंधी, तूफान व बरसात के कारण तथा कुछ क्षेत्रों में पेड़ों के गिरने से विद्युत पोल एवं लाइन के क्षतिग्रस्त होने से विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई है। जिसे विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लगातार कार्य करते हुए अधिकांश क्षेत्रों की सप्लाई दुरुस्त कर दी है। जहां कार्य अधूरा है और विद्युत आपूर्ति अभी तक बहाल नहीं हुई, वहां पर युद्धस्तर पर लगकर कार्य कराये।

यह भी पढ़ें: देहरादून में यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई : 130 वाहन चालकों के कटे चालान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास