
- पानी की टंकी, गौशाला, लाइब्रेरी, मीटिंग हाल और सीएससी सेंटर का किया निरीक्षण
मछरेहटा-सीतापुर। आईएएस इंद्रजीत सिंह विशेष सचिव ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश ने आज मछरेहटा की ग्राम पंचायत नेवादा कला में जल जीवन मिशन से बनी पानी की टंकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पानी की सप्लाई व टंकी परिसर की साफ सफाई, पानी की गुणवत्ता को अच्छी तरह से टेस्ट करा कर देखा और परिसर में पौधारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान नेवादा कला की ग्राम पंचायत के पंचायत भवन का भी बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें लाइब्रेरी, मीटिंग हाल और सीएससी सेंटर शामिल है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को यही से आय, जाति, निवास व परिवार रजिस्टर की नकल निर्गत होने चाहिए। वहीं मसूरी, नेवादा खुर्द आदि गांव में ग्रामीणों से जल की गुणवत्ता व इसके प्रयोग के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद में इसके बाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बानियामऊ में अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया जिसमें गांवो के लिए हरा चारा नमक, गुड व स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रधान व पंचायत सचिव से अच्छा आहार खिलाने की बात कही।
प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह को छाया के लिए एडीओ एजी से जानकारी लेकर इस जमीन में जो पौधे लग सके वो पौधे लगवाने की बात कही। इस मौके पर सीडीओ निधि बंसल, पीडी आवास अनिल चौधरी, बीडियो राजेश तिवारी, एडीओ पंचायत संदीप कुमार, एडीओ एजी संजीव कुमार, एडीओ समाज कल्याण अमिताभ वर्मा, पंचायत सचिव राजेंद्र सिंह, सेक्रेट्री रणविजय सिंह, जल जीवन सहायक अभियंता मुदित पांडे, अवर अभियंता सौरभ यादव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – पैसे को तरसेगा पाकिस्तान : PAK पर एक और स्ट्राइक की तैयारी में भारत…
https://bhaskardigital.com/pakistan-will-crave-for-money-india-is-preparing-for-another-strike-on-pak/