
रुद्रप्रयाग (रोहित डिमरी) : केदारनाथ धाम की यात्रा इस वर्ष आस्था के नए शिखर छू रही है। महज 22 दिन में 5 लाख श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। 2 मई से शुरू हुई यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हर दिन सोनप्रयाग से गौरीकुंड होते हुए बाबा के चरणों में पहुंच रही है।
24 घंटे चल रही यात्रा, प्रशासन मुस्तैद
गौरीकुंड से केदारनाथ की 19 किमी कठिन चढ़ाई को पार करने के लिए यात्री घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी, पालकी या पैदल यात्रा कर रहे हैं। प्रशासन और पुलिस की टीमें 24 घंटे सेवा में तैनात हैं, जिससे व्यवस्था बनी रहे और श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो।
स्वस्थ घोड़े-खच्चर और पशु चिकित्सा टीम की तैनाती
यात्रा मार्ग पर 4,000 से अधिक स्वस्थ घोड़े-खच्चर श्रद्धालुओं की आवाजाही में सहयोग कर रहे हैं। 1,000 घोड़े-खच्चर आवश्यक सामग्री ढोने में लगे हैं। पशु चिकित्सकों की टीम जगह-जगह तैनात है और पशुओं के लिए गर्म पानी की व्यवस्था भी की गई है।
सफाई और सुविधाओं पर विशेष ध्यान
हर 1 किमी पर 10 पर्यावरण मित्र सफाई में लगे हैं, जो प्लास्टिक कचरा और घोड़े-खच्चरों की लीद को अलग कर रहे हैं। इस बार यात्रा मार्ग पर और धाम तक हाइटेक टॉयलेट्स भी लगाए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को स्वच्छ और आधुनिक सुविधा मिल रही है।
श्रद्धालु प्रशासन से खुश
टोकन व्यवस्था से सहज दर्शन, मार्ग में पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और सफाई देखकर श्रद्धालु जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की खुलकर तारीफ कर रहे हैं।