
- सिहानीगेट पुलिस की लुटेरे के साथ मुठभेड़
- घायल अवस्था में लुटेरे को कराया अस्पताल में भर्ती
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ को कमिश्नर पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा अभियान के अंतर्गत सलामी देने का कार्य करती हुई नजर आ रही है तीनों जोन में पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ क्रैकडाउन के जरिए बदमाशों को उनके बड़े घर का रास्ता दिखाने का कार्य करती हुई नजर आई हालांकि इसी बीच पुलिस कमिश्नर की क्रीम मुक्त जनपद को रखने की पहल के बाद जिस तरह पुलिस बदमाशों को आइना दिखा रही है उसे एक सफल प्रयास भी बन जा रहा है इसी कड़ी में सिहानी गेट पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, घटना में इस्तेमाल चोरी की एक बाइक, लूट के सात हजार रुपए, पीली धातु की टिकली तथा लूटा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एसीपी पूनम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिहानीगेट पुलिस द्वारा अपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी सचिन बालियान के नेतृत्व में क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी ।
चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की विगत दिनों थाना क्षेत्र के पटेल नगर व लोहिया नगर में लूट की घटना को करने वाले बदमाश डीपीएस कट की तरफ से आने वाले है । पुलिस द्वारा बेरिकेड्स लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से मोटर साइकिल पर आ रहे दो व्यक्तियों को रुकने के लिए कहा गया तो वह तेजी से मोटर साइकिल चलाकर भागने लगे, जिन्हे दूसरे चेकिंग पॉइंट एमआरएफ नगर निगम टी पॉइंट पर पूर्व से चेकिंग कर रहे पुलिस द्वारा रोकने प्रयास किया गया तो वे पुलिस की चेकिंग से बचते हुए हमदर्द ग्राउंड की तरफ भागे जहां उनकी मोटर साइकिल फिसल गई और खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग करने लगे ।
इस बीच पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है । घायल बदमाश ने अपना नाम रिजवान पुत्र इकराम निवासी मूल निवासी बुगरासी थाना नरसेना जिला बुलंदशहर हाल किरायेदार मवाई थाना विजय नगर बताया । दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती किया गया । बदमाश के कब्जे से 7 हजार रुपए नगद, एक मोबाइल फोन, पीली धातु की एक टिकली व चोरी क़ी मोटर साइकिल बरामद हुई ।
गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि बदमाश से बरामद चोरी की मोटर साइकिल से गाजियाबाद व आस पास के क्षेत्र में लूट करते हैं। पकड़े गए बदमाश रिजवान के विरुद्ध चोरी/लूट के थाना इन्दिरापुरम में नो, थाना कोतवाली पर दो, थाना सिहानी गेट पर तीन, थाना कविनगर पर एक तथा हरियाणा में एक यानी कि 16 मुकदमे दर्ज हैं ।
यह भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, सामने आई ये वजह