गाजियाबाद: आंधी-तूफान में महिला और पुरुष की दर्दनाक मौत, सरकार देगी आर्थिक मदद

  • मुख्यमंत्री कार्यालय से जिला प्रशासन को मिले आदेश

गाजियाबाद। आंधी तूफान और बिजली के चलते जनपद में आई आपदा के बाद जिला प्रशासन द्वारा बेहतर कार्रवाई की गई। जहां आंधी तूफान ने पेड़ों को उखाड़कर फेंक दिया तो वहीं बिजली के खंभे भी टूटने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इसी बीच खोड़ा में दीवार गिरने से जहां एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आए तो वही मधुबन बापू धाम थाना क्षेत्र में थाना मसूरी निवासी एक युवक की बाइक पर पेड़ गिरने से मौत के बाद जिला प्रशासन द्वारा मृतक परिवारों को सहायता राशि प्रदान की जाने के उद्देश्य से विज्ञप्ति जारी की गई है।

जिला प्रशासन दुवारा दी जाने वाली जानकारी के अनुसार जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आपदा में 40 वर्षीय मुजम्मिल पुत्र उस्मान निवासी ग्राम रसूलपुर सिकरोड, ब्लॉक रजापुर, थाना मसूरी घटना स्थल – तहसील गाजियाबाद में 21.05.2025 को आई आपदा आंधी तूफ़ान पेड़ गिरने से मृत्यु हो जाने पर परिजनों को सांत्वना एवं त्वरित मुआवजा राशि देने के लिए परिजनों को सूचना दी गई है।

वही महिला भानु देवी पत्नी रविन्द्र निवासी ग्राम खोडा तहसील व जनपद गाजियाबाद की भी 21.05.2025 को आई आपदा आंधी-तुफान दीवार गिरने से मृत्यु हो जाने पर परिजनों को सांत्वना एवं त्वरित मुआवजा राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: भारत क्यों चाहता है कि FATF की ग्रे लिस्ट में फिर से शामिल हो जाए पाकिस्तान, जानिए वजह…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास