
- कार बैक करते समय हुआ हादसा
- पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में
गाजियाबाद। वेवसिटी थाना एरिया के डासना के मोहल्ला बाजीगरान उस समय हड़कंप मच गया। जब कार को बैक करते समय एक दो वर्षीय मासूम बच्ची कार के पीछे टायर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मोहल्ला बाजीगरान में इमरान की 2 वर्षीय पुत्री नबीया घर के बाहर खेल रही थी। तभी सलीम पुत्र हाफिज अपनी कार को बैक करने लगा। इसी दौरान नबिया कार की चपेट में आ गई और वहीं गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों व स्थानीय लोगो द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि इस बीच परिजनों द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार सलीम को हिरासत में ले लिया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी । एसीपी प्रियश्री पाल ने जानकारी देते बताया कि शुक्रवार को समय करीब 11:30 सुबह पर 112 पीआरबी द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बाजीगरान मोहल्ला डासना में एक 2 साल की बच्ची का एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो चुकी है।
सूचना पर तत्काल वेवसिटी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ की वरना गाड़ी के द्वारा गाड़ी को बैक करते समय एक दो साल की बच्ची नबिया पुत्री इमरान निवासी बाजीगरान मोहल्ला डासना गाड़ी के नीचे आ गई। जिससे उसकी मृत्यु हो गई । मृतका नबिया के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामें की कार्रवाई करते हुए शव को मोर्चरी भिजवाया गया। मौके पर एक्सीडेंट करने वाले वाहन व ड्राइवर सलीम को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: मेरठ : सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम