मीरजापुर : पति ने पत्नी को पिलाई-बियर, नवविवाहिता नाराज! शादी के पांच दिन बाद टूटा रिश्ता

मीरजापुर। कछवां थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के महज पांच दिन बाद ही एक नवविवाहिता को ऐसी कड़वी सच्चाई का सामना करना पड़ा कि रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया। आरोप है कि पति ने दुल्हन को कोल्डड्रिंक्स में बियर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दी। यह बात दुल्हन को इतनी नागवार गुज़री कि उसने अपनी आपबीती मायके वालों को सुनाई और थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र की युवती की शादी 15 मई को कछवां क्षेत्र के युवक से हुई थी। लेकिन 20 मई को पति की इस हरकत ने सब कुछ बदल दिया। 22 मई को युवती ने मायके पहुंचकर अपनी बात बताई, जिसके बाद परिजन उसे ससुराल से वापस ले आए।

पहले कपसेठी थाना पहुंचने पर मामला कछवां क्षेत्र का होने के कारण पुलिस ने वापस भेज दिया। इसके बाद 23 मई को दुल्हन अपने भाई और परिजनों के साथ कछवां थाने पहुंची और तहरीर दी। थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर घंटों पंचायत चली, लेकिन अंत में रिश्ता खत्म करने का फैसला हुआ।

थानाध्यक्ष रणविजय सिंह के अनुसार, पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी और पति ने भी इसके लिए सहमति दी। दोनों पक्षों में हुए समझौते के तहत शादी में खर्च और दिए गए आभूषण वापस करने पर सहमति बनी।

दुल्हन ने यह भी कहा कि जब शादी के कुछ ही दिनों में ऐसा किया गया, तो आगे हमारे साथ कुछ भी ज़हर जैसा हो सकता है। यह मामला समाज में रिश्तों की गंभीरता और ज़िम्मेदारियों पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

यह भी पढ़े : ‘आतंकवाद पागल कुत्ता’ जापान में सांसद अभिषेक बनर्जी बोले- ‘पाकिस्तान पागल कुत्ते का हैंडलर’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु