
नई दिल्ली। अमेरिका के प्रतिष्ठिति उच्च शिक्षण संस्थान हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की कड़ी आलोचना की है। चड्ढा ने एक्स पोस्ट में ट्रंप प्रशासन के हार्वर्ड में विदेशी विद्यार्थियों के नामांकन पर प्रतिबंध लगाने की खिलाफत की है।
उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप के हालिया कदम से हार्वर्ड और उसके बाहर के अंतरराष्ट्रीय छात्रों के सपनों और भविष्य को खतरा है। हार्वर्ड समुदाय के एक गौरवशाली सदस्य के रूप में मैंने शैक्षणिक स्वतंत्रता के लिए समर्थन दिखाने के लिए हार्वर्ड की टीशर्ट के समर्थन वाली पहनी है। मैं हार्वर्ड और उन सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के साथ खड़ा हूं, जिनके सपने और भविष्य खतरे में हैं। हमें शैक्षणिक स्वतंत्रता और वैश्विक सहयोग की रक्षा करनी चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि प्रतिबंध लगाने के बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा कर दिया है।