
Jaunpur: जल से जुड़ी समस्याओं पर शोध को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज विश्वविद्यालय में वाटर रिसर्च ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विश्वविद्यालय स्तर पर गठित जल अनुसंधान समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में भूमिगत जल मूल्यांकन (ग्राउंडवॉटर असेसमेंट), जल जनित बीमारियों और जल में मौजूद अशुद्धियों की पहचान पर विस्तृत चर्चा किया गया। प्रथम चरण में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों के जल स्रोतों की वैज्ञानिक जांच करेगी। साथ ही, पानी में मौजूद अशुद्धियों का विश्लेषण कर नैनो टेक्नोलॉजी के माध्यम से शुद्धिकरण की दिशा में कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि “हमारा शोध केवल शोध पत्रों के प्रकाशन तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसका सीधा लाभ समाज को मिलना चाहिए। इसी सोच के साथ इस अनुसंधान समिति का गठन किया गया है।” उन्होंने आगे कहा कि समिति द्वारा ब्लॉक स्तरीय जल अध्ययन भी किया जाएगा जिससे व्यापक स्तर पर समाधान की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकें।
बैठक में समिति सदस्य प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ. काजल, डॉ. धीरेंद्र चौधरी, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. एस.पी. तिवारी एवं डॉ. रामनरेश यादव रहे।
ये भी पढ़ें:
मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/
यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/