
Moradabad: थाना कटघर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह के समय कचहरी आ रहे अधिवक्ता को पुरानी रंजिश के चलते दो दबंगों ने घेरकर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया है। हमले में घायल हुआ अधिवक्ता ऋतिक को पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच गहराई से जांच कर रही हैं।
दअरसल पूरा मामला थाना कटघर क्षेत्र शिवपुरी अंबेडकर नगर निवासी ऋतिक 28 पुत्र कुलदीप शुक्रवार सुबह 11 बजे के समय बाइक पर सवार होकर कचहरी आ रहा था तभी अचानक से इसी दौरान रस्ते में घेरकर मोहल्ले के दो दबंग भाई विशाल और नन्नू ने चाकू से हमला कर दिया।चाकू के हमले से ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गया ।उसके दोनों हाथ और गर्दन पर गहरे जख्म भी पाए गए हैं।घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया हैं। और पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई हैं।
जानकारी करने पर घायल अधिवक्ता ऋतिक ने विशाल और उसके भाई नन्ने पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके बड़े भाई अंकित का रिश्ता मेरठ से हुआ हैं ,,जिसके बाद से वह चिड़ा हुआ है कुछ दिन पूर्व उसने अपने परिवार के संग आकर हमारे घर पर हंगामा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिसकी शिकायत हमने थाना कटघर पुलिस से भी की थी। आज में कचहरी के लिए आ रहा था जहां उसने मुझे घेरकर अपने भाई नन्नू के संग मिलकर चाकू ओर हॉकी से हमलाकर घायल कर दिया है। आगे बताया विशाल काफी अपराधिक किस्म का व्यक्ति है चाइनीज मांझे ओर चरस की तस्करी भी करता है।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया मारपीट करने की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर घायल को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है मेडिकल रिपोर्ट आने वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/
यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/