
Nishikant Dubey: ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद देश के हर कोने में ख़ुशी मनाई जा रही है पर कांग्रेस ने कुछ मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेर रखा है। राहुल गाँधी ने 17 मई को विदेश मंत्री S जयशंकर पर सवाल उठाते हुए एक पोस्ट किया था, जिसका जवाब देते भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा,
यह आपकी बनाई हुई सरकार के समय का समझौता है। 1991 में आपकी पार्टी समर्थित सरकार ने यह समझौता किया कि किसी भी आक्रमण या सेना के मूवमेंट की जानकारी का आदान प्रदान भारत व पाकिस्तान एक दूसरे से करेगा।क्या यह समझौता देशद्रोह है? कांग्रेस का हाथ पाकिस्तानी वोट बैंक के साथ ,विदेश मंत्री S Jaishankar पर आपत्तिजनक टिप्पणी आपको शोभा देता है?
गौरतलब है कि राहुल गाँधी ने विदेश मंत्री S जयशंकर के हमले के पहले पाकिस्तान को सूचित करने वाले बयान पर एक पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था….
हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया।
- इसे किसने अधिकृत किया?
- इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?
राहुल गाँधी ने अपने पिछले ट्ववीट को टैग करते हुए आगे लिखा…
विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ़ बयानबाजी नहीं है – यह निंदनीय है। इसलिए मैं फिर से पूछूंगा: हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी। यह एक अपराध था। और देश को सच्चाई जानने का हक है।