
कोलकाता। IPL 2025 के क्वालीफायर-2 और फाइनल मैचों को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम से हटाकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किए जाने को लेकर राजनीति गरमा गई है। इस फैसले के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है।
बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति के कारण यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, “सुरक्षा कारणों से मैच स्थान बदलना पड़ा है।”
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिश्वास ने मजूमदार के आरोप का खंडन किया। उन्होंने कहा, “बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि मौसम की अनिश्चितता के कारण कोलकाता से मैच हटाए गए हैं। ईडन गार्डन्स में आईपीएल के इस सत्र के सात मैच हुए हैं, जिनमें कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। 60-65 हजार दर्शकों ने हर मैच का आनंद लिया है, इसलिए कानून-व्यवस्था का सवाल नहीं उठता।”
बिश्वास ने विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए पूछा, “क्या बीसीसीआई में मौसमविद् बैठे हैं? यह निर्णय मौसम की स्थिति को ध्यान में रखकर लिया गया है।”
यह भी पढ़े : इसरो देगा 2027 में अंतरिक्ष की सैर करने का मौका! पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की तैयारी शुरू