
Sitapur: जिले के महोली से दैनिक जागरण के दिवंगत पत्रकार की पत्नी को उनके बच्चों और माता पिता को सोमवार को चेयरमैन ऐप्जा रवीन्द्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री से मिलवाया था। जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री ने राघवेंद्र की पत्नी को दस लाख रुपए की सहायता प्रदान कर दी है। नौकरी और सीबीआई जांच की उम्मीद भी अब काफी बढ़ गई है।
ज्ञातव्य है कि विगत 8 मार्च को पत्रकार राघवेंद्र की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। डेढ़ माह के उपरांत पुलिस द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाकर खुलासा कर दिया गया। इस बीच पक्ष विपक्ष के तमाम जन प्रतिनिधि राघवेंद्र परिवार को झूठी दिलासा दिलाते रहे। आर्थिक सहायता पत्नी को नौकरी आदि के सपने दिखाए। किंतु अभी तक जनप्रतिनिधियों की तरफ से राघवेंद्र परिवार को केवल कोरा आश्वाशन ही मिलता रहा। अंततोगत्वा मृतक राघवेंद्र बाजपेई की पत्नी ने पत्रकार संगठन ऐप्जा से गुहार लगाई। ऐप्जा चेयरमैन रवीन्द्र मिश्रा ने अपने चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी के सौजन्य से सीतापुर में लालबाग चौराहे पर पूरे प्रदेश के तमाम ऐप्जा बंधुओं के साथ धरना दिया।
धरने में सभी का भरपूर साथ मिला। नवागत एसपी अंकुर अग्रवाल के आश्वाशन पर धरना समाप्त हुआ। चेयरमैन ऐप्जा रवीन्द्र मिश्रा ने राघवेंद्र परिवार को मुख्यमंत्री से मिलवाकर 10लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलवाकर अपना कर्तव्य निभाया। इससे एक बात तो साबित हो गई कि जो काम पक्ष विपक्ष के जनप्रतिनिधि नहीं कर पाए वो ऐप्जा चेयरमैन रवीन्द्र मिश्रा के दृढ़संकल्प ने कर दिखाया। अनुराग सारथी ने बताया है कि ऐप्जा अभी और अधिक आर्थिक सहायता दिलाने को प्रयासरत है। आगे अगर जनप्रतिनिधियों ने रश्मि बाजपेई को नौकरी दिलाने में कोई रुचि नहीं दिखाई तो इस काम के लिए भी संगठन ही संघर्ष करेगा।
ये भी पढ़ें:
Neha Singh Rathore: सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंकने वालों ने मुझपर FIR कराई!
https://bhaskardigital.com/neha-singh-rathore-who-lodged-fir-against-me/
यूपी का अगला DGP कौन? प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद डीजीपी की रेस में ये 5 नाम आगे
https://bhaskardigital.com/dgp-up-after-prashant-kumar-retirement-5-names/
बरेली : अंधेरे में डूबा शहर, सोते रहे अफसर! हल्की आंधी में उड़े बिजली विभाग के दावे
https://bhaskardigital.com/bareilly-electricity-department-storm-light-off/