Bareilly: घर में सेंधमारी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों के जेवर बरामद

Bareilly: थाना हाफिजगंज पुलिस ने घर में सेंधमारी कर जेवरात चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पीली और सफेद धातु के जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

हाफ़िज़गंज पुलिस के मुताबिक 19 मई को कस्बा रिठौरा निवासी इसरार पुत्र असगर अली ने थाने में शिकायत दी थी कि फैजान, अबरार और गुलाम गौस नामक युवक उसके घर से सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना हाफिजगंज में मुकदमा 305 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम को 21 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों आरोपी सेंथल इलाके में रजवाहे की पुलिया के पास देखे गए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

बरामद जेवरात

गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने चोरी गए जेवरात बरामद किए, जिनमें पीली धातु का पैडिल (वजन 2.860 ग्राम),सफेद धातु के पैर के दो तोड़े (वजन 107.290 ग्राम व 108 ग्राम) शामिल हैं।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

फैजान पुत्र अबरार, थाना हाफ़िज़गंज के वार्ड नं 10, कस्बा रिठौरा निवासी मोहल्ला जवाहर नगर,अबरार पुत्र नियाजुद्दीन, निवासी वार्ड नं. 3, कस्बा रिठौरा,गुलाम गौस पुत्र कल्लू, निवासी मोहल्ला जवाहर नगर, कस्बा रिठौरा को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम को मिली सफलता

इस पूरी कार्रवाई में थाना हाफिजगंज के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल विवेक बाबू शुक्ला और कांस्टेबल सचिन कुमार की भूमिका रही।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह भी खंगाला जा रहा है कि उन्होंने और किन घटनाओं को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें:

Neha Singh Rathore: सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंकने वालों ने मुझपर FIR कराई!
https://bhaskardigital.com/neha-singh-rathore-who-lodged-fir-against-me/

यूपी का अगला DGP कौन? प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद डीजीपी की रेस में ये 5 नाम आगे
https://bhaskardigital.com/dgp-up-after-prashant-kumar-retirement-5-names/

बरेली : अंधेरे में डूबा शहर, सोते रहे अफसर! हल्की आंधी में उड़े बिजली विभाग के दावे
https://bhaskardigital.com/bareilly-electricity-department-storm-light-off/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस दिन नाखून कांटने से बचें क्या आप भी मालामाल होने की रखते हैं ख्वाहिश शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर – हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास दिल्ली में बारिश ने मचाई भारी तबाही