
Mirzapur: सम-सामयिक राष्ट्रीय आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत भारतीय मातृशक्ति गौरव समिति मिर्जापुर के तत्वावधान मे भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम, साहस और बलिदान के सम्मान में गौरव यात्रा कार्यक्रम का आयोजन मिर्जापुर मे होगा। 24 मई 2025 को सांय 5 बजे से 7:30 बजे तक घंटाघर के प्रागण में एक हजार से अधिक मातृशक्ति माताएं बहने कार्यक्रम मे शामिल होगी।
कार्यक्रम देश के वीर सपूतों को नमन सेना का सम्मान एवं समर्थन करने हेतु समर्पित है। गुरूवार को जीडी बिनानी पीजी कालेज के स्मार्ट सभागार मे प्रेसवार्ता कर आयोजन समिति ने इसकी जानकारी दी।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ० वीना सिंह ने वार्ता करते हुए बताया कि जैसा कि आप सभी जानते है कि हाल ही में संचालित ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य विजय नहीं, बल्कि भारतीय नारी शक्ति के प्रति सेना की संवदेनशीलता और सम्मान का जीवंत प्रमाण है।
इस वीत्तापूर्ण अभियान के समर्थन में “भारतीय मातृशक्ति गौरव समिति मीरजापुर द्वारा एक गौरव यात्रा का आहवान दिनांक 24 मई, 2025 को सांय 05:00 बजे से 07:30 बजे तक घंटाघर के प्रागण में किया गया है। कार्यक्रम की सहसंयोजिका एवं ज्ञानंदा ला कालेज की प्रबंधक डॉ० शीला सिंह ने कहाकि यह यात्रा न केवल इस वीरतापूर्ण अभियान के लिए वरन्, हम मातृशक्तियो का भारतीय सेना को दिया जाने वाला सशक्त अभिनन्दन है, साथ ही साथ यह मीरजापुर से उठती हुई वह आवाज होगी, जो पूरे विश्व को भारत की संस्कृति, शक्ति एवं भारतीय नारी की गरिमा एवं उसके माँग के सिंदूर का महत्व बताएगी। बताया का इस दौरान पुलिस अधिकारी अनुप्रिया एवं राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात का उद्बोधन प्राप्त होगा।
कार्यक्रम की सह संयोजिका एवं राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका श्रीमती सन्ध्या त्रिपाठी ने कहाकि ऑपरेशन सिंदूर न केवल पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान को करारा जवाब है, वरन भारत की सैन्य क्षमता का साहसिक प्रदर्शन है। ऑपरेशन सिंदूर का लक्ष्य था- आंतकियों और उनके अड्डों को चिन्हित करके उन्हें नष्ट करना और उन्हें प्रश्रय देने वालों को दडित करना। आयोजन समिति के सदस्यो ने ने बताया कि गौरव यात्रा घंटाघर के प्रांगण से एक उद्घोष के साथ प्रारम्भ होगी। मातृशक्ति की गौरव यात्रा घण्टाघर में सभा करके खजांची का चौराहा, गौड़ जी चौराहा और ओलियर चौराहा होते हुए पुनः घण्टाघर पर समाप्त होगी। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ० वीना सिंह, सहसंयोजिका डॉ० शीला सिंह एवं श्रीमती सन्ध्या त्रिपाठी है।
इसके अतिरिक्त समिति के विभिन्न पदों पर रितु केशरवानी, श्रीमती डॉली अग्रहरि, इन्दू गुप्ता, डॉ० मंजूलता जायसवाल, मंजूलता चौबे इत्यादि हैं। कार्यकम में मातृशक्तियो की संख्या लगभग 1000 होने की संभावना है। समिति ने नगर सहित जनपद की माता बहनो एवं नारी शक्तियो का आह्वान किया है कि आइये हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें और गौरवयात्रा रूपी इस हवन में अपना योगदान देकर भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम, साहस और बलिदान को सम्मान दे।
ये भी पढ़ें:
Neha Singh Rathore: सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंकने वालों ने मुझपर FIR कराई!
https://bhaskardigital.com/neha-singh-rathore-who-lodged-fir-against-me/
यूपी का अगला DGP कौन? प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद डीजीपी की रेस में ये 5 नाम आगे
https://bhaskardigital.com/dgp-up-after-prashant-kumar-retirement-5-names/
बरेली : अंधेरे में डूबा शहर, सोते रहे अफसर! हल्की आंधी में उड़े बिजली विभाग के दावे
https://bhaskardigital.com/bareilly-electricity-department-storm-light-off/