पीलीभीत : पूरनपुर में समर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज नहीं, नाराज पार्षदों ने स्टेशन मास्टर को दिया विरोध पत्र


पूरनपुर, पीलीभीत। दिल्ली से मैलानी के बीच चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04049/04050 का पूरनपुर जैसे बड़े कस्बे में स्टॉप न देना रेलवे की गंभीर लापरवाही और क्षेत्रीय जनता के साथ सीधा अन्याय माना जा रहा है। ट्रेन 23 और 24 मई से 16 फेरों के लिए चलाई जा रही है, लेकिन पूरनपुर को नजरअंदाज कर दिया गया।

पूरनपुर के हजारों लोग चाहे मजदूर हों, व्यापारी हों या छात्र प्रतिदिन दिल्ली के लिए सफर करते हैं। ऐसे में ट्रेन का यहां ठहराव न होना न सिर्फ जनता को तकलीफ देने वाला फैसला है, बल्कि रेलवे के लिए भी आर्थिक नुकसान का सौदा है। रेलवे का यह फैसला यह दिखाता है कि पूरनपुर क्षेत्र को योजनाओं में लगातार उपेक्षित किया जा रहा है।

इस अन्याय के खिलाफ नगर पालिका के पार्षदों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने एकजुट होकर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि ट्रेन का ठहराव नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन होगा।

ज्ञापन देने वालों में सभासद मो. हनीफ, तौफीक अहमद कादरी, नदीम, साजिद, इशाक, मो. शारिक, इमरान, जाकिर, विनीत यादव, जावेद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Jyoti Malhotra Case : हिसार पुलिस का बड़ा खुलासा, ज्योति का आतंकियों से कनेक्शन नहीं, क्या है डायरी का सच?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस दिन नाखून कांटने से बचें क्या आप भी मालामाल होने की रखते हैं ख्वाहिश शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर – हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास दिल्ली में बारिश ने मचाई भारी तबाही