
मऊगंज (मध्यप्रदेश) : मऊगंज जिले में एक नाबालिग की हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा एसपी दिलीप कुमार सोनी ने कर दिया है। दो साल पुराने पेन चोरी के विवाद ने एक निर्दोष जान ले ली। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन युवकों और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है।
9 अप्रैल को हुआ लापता, 9 मई को कंकाल मिला
16 वर्षीय नाबालिग 9 अप्रैल को अपने घर से निकला और फिर लौटकर नहीं आया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ठीक एक माह बाद 9 मई को बहुती जल प्रपात में एक युवक का कंकालनुमा शव मिला। शव की शिनाख्त कपड़ों से हुई और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पेन चोरी का आरोप बना कत्ल की वजह
हत्या का कारण बेहद चौंकाने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्ष 2023 में नाबालिग और आरोपी शमशाद मोहम्मद, ढेरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ते थे। एक दिन पेन चोरी होने पर नाबालिग ने शमशाद पर चोरी का आरोप लगाया, जिससे दोनों के बीच विवाद हुआ।
इस अपमान को शमशाद ने दिल पर ले लिया और बदला लेने की ठान ली। दो साल बीत जाने के बाद भी वह अपनी नफरत की आग में जलता रहा।
पुरानी दुश्मनी से दोस्ती फिर मौत का प्लान
समय के साथ दोनों के बीच दुश्मनी दोस्ती में बदलती दिखी, लेकिन शमशाद के मन में बदले की आग अभी बुझी नहीं थी। उसने अपने दोस्तों — मौसम कोल, योगेश रावत और एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
बहुती जल प्रपात में ले जाकर की हत्या
9 अप्रैल को शमशाद ने अपने दोस्तों के साथ नाबालिग को बहुती जल प्रपात ले जाकर निर्दयता से उसकी हत्या की, और फिर शव को प्रपात से नीचे फेंक दिया। हत्या के बाद सभी आरोपी चुपचाप अपने-अपने घर लौट गए।
पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
लंबी छानबीन के बाद जब पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की, तो कई अहम सुराग हाथ लगे। जिस दिन नाबालिग लापता हुआ था, उस दिन वह दोस्तों के साथ देखा गया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने शमशाद और उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
ये भी पढे़ – रामनगर में ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई : एक मेडिकल स्टोर को किया सील, कई दुकानदार भागे
एसपी दिलीप सोनी ने किया खुलासा
मऊगंज एसपी दिलीप कुमार सोनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि, “नाबालिग की हत्या के पीछे दो साल पुराना स्कूल का एक विवाद सामने आया है। शमशाद ने पेन चोरी के आरोप का बदला लेने के लिए इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।”









