बीकानेर : नाल एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, रेलवे परियोजना का किया उद्धाटन, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर इलाके का पहला दौरा

बीकानेर, राजस्थान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर पहुंचे हैं। यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला सीमा क्षेत्र का दौरा है। पीएम मोदी ने बीकानेर स्थित नाल एयरबेस का दौरा किया। इस एयरबेस सिस्टम से भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को नष्ट किया था।

आज प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर में पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं की कुल लागत 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा, उन्होंने बीकानेर के करणी माता मंदिर में पूजा भी की।

बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बीकानेर से करीब 40 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ध्वस्त किया गया था। प्रधानमंत्री का यह दौरा सीमा सुरक्षा और भारत-प्रशांत के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।

यह भी पढ़े : Jyoti Malhotra Case : हिसार पुलिस का बड़ा खुलासा, ज्योति का आतंकियों से कनेक्शन नहीं, क्या है डायरी का सच?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी