दिल्ली-NCR में तेज आंधी और बारिश से क्या हुआ? देखें तस्वीरें और वीडियो

दिल्ली-NCR में बुधवार की शाम करीब 8 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और भयंकर तूफान ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. तेज़ हवाएं करीब 72 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जिससे कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे गिरे और कई इलाकों में बिजली गुल होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में भयानक बारिश के साथ डबल अटैक हुआ है यानी बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं और तेजी से गरज चमक जारी है. साथ ही मौमस तो ठंडा- ठंडा कूल- कूल हो गया है.     नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ भारी बारिश भी देखी गई. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित जगहों पर रहें और मौसम की ताज़ा अपडेट लेते रहें.     दिल्ली-NCR में भारी तूफान पहुंच चुका है. अगले 2 घंटों में उत्तर, उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में बहुत तेज़ बारिश और तेज़ हवाओं के साथ आंधी का अनुमान है। बाकी क्षेत्रों पर भी इसका असर पड़ सकता है. सतर्क रहें.     तस्वीरों में दिल्ली के लोदी रोड पर ओलावृष्टि देखी गई और सफदरजंग में 79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की सूचना मिली. मानसून पूर्व की बारिश जहां भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत लेकर आई, वहीं तूफान के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कई पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए.     दिल्ली हवाई अड्डे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि खराब मौसम के कारण उड़ान परिचालन प्रभावित हो सकता है, तथा यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ान के अद्यतन कार्यक्रम के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें.   देखें तस्वीरें        

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास