Prayagraj: करछना रेलवे स्टेशन का हुआ पुनर्विकास, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

Prayagraj: करछना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कर उसे नया स्वरूप दिया गया है। अब यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं मुहैया होंगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करछना रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया है। इससे यात्रियों को अब आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार स्टेशन को आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन के साथ संवारा गया है।

सर्कुलेटिंग एरिया यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक है। आधुनिक और सुविधाजनक टिकट काउंटर से यात्रियों को टिकट खरीदने में आसानी होगी। स्टेशन प्रतीक्षालय यात्रियों के लिए आरामदायक बनाया गया है, जिससे यात्री यहां आराम से बैठकर अपने ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं। नवीनीकृत स्टेशन भवन आधुनिक और आकर्षक बनाया गया है, जो यात्रियों को एक अच्छा अनुभव प्रदान करेगा।

इसके साथ ही फुट ओवर ब्रिज को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन के लिए तीन मीटर चौड़ा बनाया गया है, जिससे यात्री एक से दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर आसानी से जा सकते हैं। यात्रियों को बारिश एवं धूप से सुरक्षा देने के लिए सुंदर, आकर्षक और आरामदायक मिनी कवर शेड्स लगाए गए है। यात्रियों के आवागमन को स्टेशन पर सुविधा जनक बनाने के लिए स्टेशन कॉरिडोर को विस्तारित किया गया है। दिव्यांगजनों के लिए शौचालय और रैंप बनाए गए हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि विकसित करछना रेलवे स्टेशन यात्रियों को आधुनिकता और विकास का नया अनुभव प्रदान करेगा।

ये भी पढ़े:

अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/

Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/

बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर