
Bareilly: पुलिस मुठभेड़ में पशु चोर गिरोह का अहम सदस्य गिरफ्तार हुआ है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह पुलिस और कुख्यात पशु चोरों के गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस ने कुख्यात पशु चोर छोटे उर्फ राशिद को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। अलबत्ता उसके छह साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। गिरोह अब तक 100 से अधिक भैंस चोरी की घटनाओं में शामिल बताया जा रहा है। गिरोह से बरेली और आसपास के जिलों के पशुपालक लंबे समय से परेशान थे।
एसएसपी अनुराग आर्य को लगातार पशु चोरी की सूचनाएं मिल रही थीं। उन्होंने जिले की खुफिया इकाई और पुलिस टीमों को विशेष टास्क सौंपा और भोजीपुरा थाना पुलिस को निगरानी और सूचना तंत्र मजबूत करने के सख्त निर्देश दिए। रणनीति बनाकर उस पर अमल शुरू हुआ। जल्द ही सफलता भी मिली।
पुलिस को छोटे उर्फ राशिद के गिरोह की मूवमेंट की पुख्ता जानकारी मिली। तुरंत घेराबंदी कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। गैंग ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छोटे उर्फ राशिद को धर दबोचा। उसके पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में भोजीपुरा थाने के उपनिरीक्षक रणवीर सिंह घायल हो गए। उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया।
घायल आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोबाइल और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। राशिद ने कुबूल किया कि वह पीलीभीत, बरेली, रामपुर और शाहजहांपुर जिलों में अपने गैंग के साथ मिलकर 100 से ज्यादा भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। ये जानवर ग्रामीण क्षेत्रों से चोरी कर अन्य जिलों में बेचे जाते थे और गिरोह इन पैसों को आपस में बांट लेता था।
फरार छह अभियुक्तों की तलाश में एसएसपी अनुराग आर्य ने कई टीमें गठित कर दी हैं, जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
ये भी पढ़े:
अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/
Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/
बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/