Bijnor: संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Bijnor: संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की सोमवार की रात मौत हो गई मृतक का शव मंगलवार की सुबह कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन व मोहल्ले वासी ने हत्या की आशंका जताइ हैं।

मोहल्ला शाविलयत निवासी शहजाद उर्फ बाबू 50 वर्ष अपनी पत्नी के साथ अपने मकान रहता था। जबकि उसके दोनो पुत्र बाहर रहकर काम करते हैं। मंगलवार की सुबह शहजाद उर्फ बाबू के घर से बाहर न निकलने पर मोहल्लेवासी ने सुबह उसके मकान का दरवाजा खोल कर देखा तो शहजाद का शव नीचे के कमरे में चारपाई पर पड़ा था। और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। जबकि उसकी पत्नी ऊपर बने मकान पर थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का मोका मुआयना कर परिजनों व मोहल्ले वासियों से घटना के बारे में जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मोहल्लेवासियों का कहना है कि शहजाद की हत्या की गई है। पिछले कई दिनों से दोनो पति पत्नी वह बच्चो से विवाद चल रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया की अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

ये भी पढ़े:

अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/

Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/

बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल