Prayagraj: एसबीएस एकेडमी में समर कैंप संपन्न, कराटे बना आकर्षण का केंद्र

Prayagraj: एसबीएस एकेडमी, शंकरगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के दौरान विविध प्रकार के खेलों और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

कैंप की सबसे खास बात आत्मरक्षा के लिए कराटे प्रशिक्षण रहा। कराटे कोच सोनू नाथ के निर्देशन में विद्यार्थियों ने आत्मरक्षा की बारीकियाँ सीखीं और कई प्रभावशाली प्रदर्शन प्रस्तुत किए। विशेष रूप से छात्राओं ने कराटे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आत्मनिर्भरता का उदाहरण पेश किया। समापन समारोह के दौरान एकेडमी के चेयरमैन एस.बी. सिंह (एडवोकेट) ने कराटे कोच सोनू नाथ की सराहना करते हुए कहा, “पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक और बौद्धिक विकास भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है, और खेल इसमें अहम भूमिका निभाते हैं।

”प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह ने भी आत्मरक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा,कराटे जैसे खेल खासकर छात्राओं के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। खेल-खेल में बच्चे यह सीख जाते हैं कि संकट की घड़ी में स्वयं और अपनों की सुरक्षा कैसे की जाती है।इस अवसर पर एकेडमी के शिक्षकगण राजेश सिंह, दिनेश सिंह, सोनू नाथ, आमिर अज़हर, शिवम केशरवानी, आदर्श त्रिपाठी, सविनय सिंह, विभा सिंह, संगीता, प्रतिमा सिंह, हिमांशु सिंह, सुधा सिंह, काजल सिंह, तनु बघेल, नीलिमा वर्मा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े:

अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/

Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/

बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत