Viral Video : राजधानी लखनऊ में चलती बाइक पर प्रेमी और प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। प्रेमी बाईक चला रहा था और प्रेमिका बाइक के पीछे बैठी थी। देखेत ही देखेत ही प्रेमिका अचानक लड़के के गाल पर चप्पलों की बारिश कर देती है, चप्पलों से पिटने के कारण प्रेमी के गाल लाल हो जाते हैं।
मजे की बात तो ये है कि प्रेमिका से चप्पल की मार खाकर भी प्रेमी को मानो कोई फर्क नहीं पड़ता और वह बाइक चलाता रहता है। वायरल वीडियो लखनऊ के खुर्रम नगर का बताया जा रहा है।
इस पूरे वाक्ये के दौरान लड़की लड़के को हाथों से बाइक को शायद रोकने का इशारा करती है या फिर दूसरी जगह ले जाने को कहती हैं लेकिन लड़का उसकी बात नहीं मानता है तो वह उसे चप्पल से पीटने लगती है।
वजह चाहे जो भी हो, लेकिन दोनों का रिश्ता काफी गहरा लगता है। तभी लड़का पिटाई का विरोध किए बिना ही बाइक चलाता रहा।
यह भी पढ़े : बिहार में नया सियासी रंग! जिगरी यार की तरह मिलें चिराग-तेजस्वी, गले लगकर पूछा- ‘घर पर सब ठीक हैं?’










