बिहार में नया सियासी रंग! जिगरी यार की तरह मिलें चिराग-तेजस्वी, गले लगकर पूछा- ‘घर पर सब ठीक हैं?’

नवादा, बिहार। बिहार की राजनीति में बुधवार को नया सियासी रंग देखने को मिला। लंबे समय के बाद दो ऐसे राजनीतिक चेहरे आमने-सामने नजर आएं। यहां हम बात कर रहे हैं राजद नेता तेजस्वी यादव और लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान की। बिहार में चिराग-तेजस्वी यादव की मुलाकात चर्चा में है। दोनों ने हाथ भी मिलाया और एक-दूसरे को गले भी लगाया। दो विरोधी नेताओं के इस मिलन से सियासत में गर्माहट आ गई है।

दरअसल, चिराग पासवान और तेजस्वी यादव का आमना-सामना तब हुआ जब नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के पांडेय गंगौट गांव में शहीद मनीष कुमार को श्रद्धांजलि देने दोनों नेता पहुंचे थे। तेजस्वी यादव शहीद को श्रद्धाजंलि देकर लौट ही रहे थे कि तभी वहां पर चिराग पासवान भी आ गए। दोनों नेताओं ने जब एक-दूसरे को देखा तो बिना मुस्कुराए रह नहीं पाए। फिर दोनों ने हाथ मिलाकर हालचाल पूछा और फिर गले मिलें।

इस दौरान तेजस्वी यादव ने पूछा, कैसे हो?” और चिराग ने जवाब दिया, “बढ़िया, आप बताओ, घर पर सब ठीक हैं? अंकल जी का स्वास्थ्य ठीक है?” इस पर तेजस्वी ने कहा, “हाँ, सब ठीक है। पिता जी का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है।”

हालांकि दोनों नेताओं की यह मुलाकात केवल एक औपचारिक मुलाकात थी। दोनों के बीच राजनीति विरोधी नीतियां जारी रहेंगी।

यह भी पढ़े : जालौन : छत से कूदकर प्रेमी के घर गई थी प्रेमिका, थाने पहुंची बात तो मंदिर में हो गई शादी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस दिन नाखून कांटने से बचें क्या आप भी मालामाल होने की रखते हैं ख्वाहिश शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर – हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास दिल्ली में बारिश ने मचाई भारी तबाही