अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी

अहमदाबाद, गुजरात। चंदोला झील क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध कब्जों को हटाने के लिए बड़ा अभियान चलाया है। 20 मई को हुई कार्रवाई में मशीनों और पुलिस बल की मदद से लगभग 8,500 कच्चे-पक्के मकानों को ध्वस्त किया गया। इस कार्यवाही के दौरान 35 हिताची मशीनों और 15 जेसीबी मशीनों का प्रयोग किया गया, जिसके तहत 2.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र से दबाव को कम किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में लगभग 3,000 पुलिसकर्मी तैनात थे।

यह कार्रवाई 20 मई के दिन सुबह 6:30 बजे से शाम 5 बजे तक चली, जिसमें मकानों को गिराने का कार्य पूरा किया गया। इसके साथ ही, चंदोला झील इलाके में पहली चरण की कार्रवाई 20 और 30 अप्रैल को भी हुई थी, जिसमें करीब 3,000 अवैध मकान गिराए गए थे। अधिकांश इन मकानों में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों का कब्जा था, जो इस क्षेत्र में अवैध प्रवासियों की संख्या का संकेत है।

लोगों ने 3,800 आवास इकाइयों के लिए फॉर्म भी जमा किए हैं, जिससे स्पष्ट है कि क्षेत्र में पुनर्वास की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। प्रशासन का मकसद अवैध कब्जे और घुसपैठियों को हटाकर क्षेत्र का वातावरण साफ-सुथरा करना है। इस क्रम में गुजरात पुलिस ने भी अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है।

अगले दिन यानी 21 मई को भी चंदोला झील इलाके में पुनः कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन का कहना है कि यह अभियान अवैध कब्जों को खत्म कर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़े : जालौन : छत से कूदकर प्रेमी के घर गई थी प्रेमिका, थाने पहुंची बात तो मंदिर में हो गई शादी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर