शादी की रात बारात का इंतजार करती रही दुल्हन, दूल्हा बोला – “मेरा काम हो गया, बारात नहीं आएगी”

छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवती ने शादी के लाल जोड़े में पूरी रात दूल्हे और बारात का इंतजार किया, लेकिन बारात आई ही नहीं। दुल्हन के अरमान आंसुओं में बह गए और उसके सपने पलभर में टूट गए। अब पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हाथों में मेहंदी, आंखों में आंसू

छतरपुर जिले के रामटोरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती 15 मई को अपनी शादी के लिए तैयार बैठी थी। हाथों में मेहंदी, सजधज कर लाल जोड़ा पहनकर वह मंडप की राह तकती रही, लेकिन देर रात तक बारात नहीं आई। परिवार और रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया। घर में 300 लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी और सारे इंतज़ाम पूरे हो चुके थे।

दुल्हन ने कई बार दूल्हे भरत अहिरवार (निवासी झिरियाझोर, थाना भगवा) को कॉल किया, लेकिन जब आखिरकार बात हुई तो युवक का जवाब चौंकाने वाला था – “मेरा काम हो गया है, अब बारात नहीं आएगी।”

6 महीने से था प्रेम प्रसंग, शादी तक पहुंची बात

पीड़िता ने बताया कि भरत अहिरवार से उसका पिछले 6 महीने से प्रेम संबंध था और बात शादी तक पहुंच गई थी। दोनों परिवारों की सहमति से 15 मई 2025 को शादी तय हुई थी। लड़की के परिवार ने विवाह की पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन ऐन वक्त पर युवक ने इनकार कर दिया।

थाने से भी मिला निराशाजनक जवाब

पीड़िता का आरोप है कि जब वह भगवा थाने में शिकायत दर्ज कराने गई तो पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। इसके बाद वह छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंची, जहाँ उसने पूरे मामले की शिकायत की।

जांच शुरू, कार्रवाई का आश्वासन

बड़ामलहरा एसडीओपी रोहित अलावा ने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

“यह बेहद गंभीर मामला है। युवती ने अपने साथ हुए धोखे की शिकायत दर्ज कराई है। सभी एंगल से जांच की जा रही है,”एसडीओपी रोहित अलावा

क्या कहा पीड़िता ने?

“भरत ने मुझसे शादी का वादा किया, परिवार को भरोसे में लेकर पूरी तैयारी करवाई और आखिरी समय पर कहा – अब मेरा काम हो गया है। मुझे न्याय चाहिए,”पीड़िता

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें