गाजीपुर : गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार की मौत, तीन घायल

मरदह, गाजीपुर। क्षेत्र के नरवर गांव में बुधवार को काशीदास बाबा होनी थी। सुबह से ही गांव के लोग पूजन की लिए में जुटे थे। लोग बांस लगा रहे थे। इसी दौरान पूजा स्थल पर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से हरा बांस स्पर्श हो गया। हरा बांस में करंट आने से उसको पकडे सात लोग झुलस गये ।

इस घटना के बाद वहां हडकंप मच गया। आनन फानन में ग्रामीण सभी लोगों को अचेतावस्था में मऊ स्थित चिकित्सालय ले जा रहे थे। अस्पताल ले जाते समय नरवर निवासी छोटेलाल यादव ( 35), सिपाही रविंद्र यादव उर्फ कल्लू ( 29) , अजय यादव ( 23 ) ,अमन यादव ( 19 ) की मौत हो गई। रविंद्र यादव उर्फ कल्लू यादव यूपी पुलिस में सिपाही है। उसकी आंबेडकर नगर के टांडा में तैनाती थी।

मृतकों में सिपाही व उसका भाई अजय बताते हैं कि सिपाही पूजा के लिए ही छुट्टी पर घर आया था। जबकि तीन घायलों में अभिरिक यादव, संतोष यादव ,जितेंद्र यादव है। सभी को अस्पताल में भरती कराया गया है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गये। इस हादसे से नरवर गांव में गम का माहौल है।

यह भी पढ़े : जालौन : छत से कूदकर प्रेमी के घर गई थी प्रेमिका, थाने पहुंची बात तो मंदिर में हो गई शादी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें