एटा में करंट लगने से श्रमिक की मौत : परिजनों ने किया शव रखकर प्रदर्शन, पूर्व विधायक अजय यादव समेत 150 पर मुकदमा दर्ज

एटा। मलावन थाना क्षेत्र के जवाहरपुर तापीय परियोजना में कार्यरत श्रमिक की करंट लगने से मौत के बाद रविवार को जमकर हंगामा हुआ। मृतक पंकज के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को संयंत्र के मुख्य गेट पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात उस समय और बिगड़ गए जब पूर्व विधायक अजय यादव भी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंच गए।

पुलिस ने आरोप लगाया है कि अजय यादव के नेतृत्व में भीड़ संयंत्र परिसर में जबरन घुसी और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। इस मामले में अजय यादव समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना शनिवार को हुई थी, जब नगला भूपाल निवासी पंकज को काम के दौरान करंट लग गया। हालत नाजुक होने पर उसे आगरा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह शव पहुंचने के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पंकज का शव लेकर जवाहरपुर थर्मल प्लांट पहुंच गए।

शव को प्लांट के मुख्य गेट पर रखकर उन्होंने धरना शुरू कर दिया। इसी बीच पूर्व विधायक अजय यादव और भाजपा नेता राजेश यादव भी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि उन्होंने बेरिकेडिंग तोड़कर संयंत्र में घुसने की कोशिश की और थाना प्रभारी जेपी अशोक व अन्य पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की।

मलावन थाना प्रभारी रोहित राठी की तहरीर के अनुसार, मृतक के भाई रामकिशन उर्फ रामू, दीपक यादव समेत कई लोगों ने संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था भंग की और निषिद्ध क्षेत्र में जबरन प्रवेश किया। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अजय यादव समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, सुरक्षा में सेंध और पुलिस बल पर हमला करने जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

पूर्व विधायक अजय यादव ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “हम पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने गए थे। पुलिस ने पीड़ितों को धमकाया और मुकदमा दर्ज करने की बात कही। ऐसे जनहित के मुद्दों पर दर्ज मुकदमों की मुझे कोई चिंता नहीं है।”

यह भी पढ़े : UP IAS Transfer : चार जिलों के DM व 14 IAS अफसरों का ट्रांसफर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें