
गुरसहायगंज (कन्नौज)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंनदुइयागज मार्ग पर मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात अधेड़ का शव अंडरपास के पास पड़ा मिला। शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।
सूचना पर समधन चौकी प्रभारी संजीव कटारा मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम के साथ शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र करीब 50-55 वर्ष बताई जा रही है।
मृतक के चेहरे और शरीर पर कई स्थानों पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों में चर्चा है कि हत्या कर शव को सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया होगा।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात व्यक्ति की पहचान तथा हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।