
मुंगराबाद शाहपुर। थाना परिसर में कार्यालय के पीछे मंगलवार को दोपहर सीज करके रखें हुए पटाखों में विस्फोट से भयंकर आग लग गई ।इस हादसे में थाने के पीछे रखी क्षतिग्रस्त व सीज 11 मोटरसाइकिले व 4 कारें जलकर खाक हो गए।फायर ब्रिगेड की मदद से घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका।सूचना पर पहुंची क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने घटना का जायजा लिया।
थाना मुंगराबादशाहपुर कार्यालय भवन के पीछे दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन खड़े किए जाते हैं।इसी जगह पर अवैध पटाखा समय समय पर व्यापारी से बरामद सीज किए गए पटाखे भी रखे हुए थे। जिसमें मंगलवार दोपहर विस्फोट हो गया और आग लग गई।पटाखों के धमाके से आसपास की दुकानदार सहम गए तिराहे पर भगदड़ मच गई।थाने के अगल बगल ब्यवसायिक इमारतें होने की वजह से अफरातफरी मच गई।जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग भयंकर रूप से बढ़ती गई और बगल खड़े वाहन जलने लगे।आग की विभीषिका और उसकी लपटें देखकर लोग सहम गए ।पटाखे की आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई पड़ी। चौराहे पर भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। आस-पास के दूकानदार और पुलिस के जवान आग पर काबू पाने में जुट गए।रुक रुक कर हो रहे पटाखों के धमाके से आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलें खड़ी हो गई। नगरपालिका के टैंकर आग बुझाने के लिए दौड़ी लेकिन कोई असर नहीं हुआ।फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानो ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।इस बाबत सीओ प्रतिमा वर्मा का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।