तेज आंधी-तूफान से तबाही : पेड़ गिरने से बाधित हुई बिजली और यातायात व्यवस्था

हरगांव-सीतापुर। क्षेत्र में मंगलवार की सुबह-सुबह आयी भयंकर तेज आंधी तूफान में सड़कों के किनारे लगे कई बड़े पेड़ उखड़कर, टूटकर सड़कों पर गिर गए जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया तथा कई पेंड़ उखड़कर विद्युत पोल, डबल पोल व ट्रांसफार्मरों पर गिर गए जिससे यह क्षतिग्रस्त हो गये और नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचल की भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। आंधी तूफान से क्षेत्र में सैकड़ो पोल टूटकर गिर गए हैं। कई जगह पर डबल पोल ट्रांसफार्मर सहित गिरकर 100केवीए, 63केवीए, 25केवीए खराब हो गए। कस्बे के मुख्य चौराहे पर पेड़ गिरने के कारण 250/400 केवीए का परिवर्तक क्षतिग्रस्त हो गया है। कई स्पेन के 11केवी के तार क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर गिर गए है। कई जगहों पर एलटी के तार टूट कर जमीन पर गिर गए हैं। सप्लाई सामान्य करने हेतु आरडीएसएस कंपनी की मदद ली जा रही है। एसडीओ विनीत कुमार वर्मा ने बताया नगर पंचायत की मदद से आम जनमानस के सहयोग से विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है जिससे नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचल के जनमानस को सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति देना सुनिश्चित किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत कोई धर्मशाला नहीं है किसानों का पेट काटकर नेहरू ने दिया पाकिस्तान को पानी पाकिस्तान में 50 प्रतिशत मस्जिदें आतंकवादियों का अड्डा, कैंप में अब भी चल रही हमले की ट्रैनिंग भारत ने पाकिस्तान से मांगा हाफिज सईद चिल्ला गांव में कब्रिस्तान में चला बुलडोजर