लखनऊ : आरबीआई ने एचसीबीएल को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस किया रद्द

लखनऊ। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकिंग नियमों का पालन नहीं करने पर उत्तर प्रदेश में तमाम लोगों से जुड़े हुए लखनऊ स्थित एचसीबीएल को-ऑपरेटिव बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। आरबीआई की ओर से आधिकारिक जानकारी साझा की गयी है।

एचसीबीएल को-ऑपरेटिव बैंक के लाइसेंस रद्द करने के संबंध में आरबीआई की ओर कहा गया कि एचसीबीएल को-ऑपरेटिव बैंक के पास काम करने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है। न ही भविष्य में उसके काम करने की संभावना ही दिखाई पड़ती है। को-ऑपरेटिव बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के नियमों का पालन नहीं किया है। इसलिए बैंक के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए उसके लाइसेंस को रद्द किया जाता है। इसके साथ ही, तत्काल प्रभाव से बैंक की सभी गतिविधियों जैसे जमा स्वीकार करना, निकासी इत्यादि बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत करेगा 2026 में अगली ब्रिक्स ऊर्जा बैठक की मेजबानी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत कोई धर्मशाला नहीं है किसानों का पेट काटकर नेहरू ने दिया पाकिस्तान को पानी पाकिस्तान में 50 प्रतिशत मस्जिदें आतंकवादियों का अड्डा, कैंप में अब भी चल रही हमले की ट्रैनिंग भारत ने पाकिस्तान से मांगा हाफिज सईद चिल्ला गांव में कब्रिस्तान में चला बुलडोजर