बरेली : बस में जहरखुरानी के शिकार युवक की हालत गंभीर

बरेली। बारादरी थाना इलाके के गोसाई गोटिया के रहने वाले 25 साल के युवक विपिन कुमार जहरखुरानी का शिकार हो गए। वह बस से सफर कर रहे थे, तभी उनके साथ यह घटना हुई। विपिन हरिद्वार में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। वह मंगलवार को बरेली वापस आ रहे थे। रास्ते में उन्होंने साथ बैठे पैसेंजर की बोतल से पानी पिया और उसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई।

माना जा रहा है कि बोतल में कोई नशीला पदार्थ मिला हुआ था। साथ वाले पैसेंजर ने उनका मोबाइल और जेब में रखे पैसे निकाल लिए। उसने बेहोशी की हालत में उन्हें छोड़ दिया और फरार हो गया। बस कंडेक्टर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विपिन को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि विपिन की हालत नाजुक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: बरेली : जंगली कुत्ते का हमला, मासूम की हालत नाजुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत कोई धर्मशाला नहीं है किसानों का पेट काटकर नेहरू ने दिया पाकिस्तान को पानी पाकिस्तान में 50 प्रतिशत मस्जिदें आतंकवादियों का अड्डा, कैंप में अब भी चल रही हमले की ट्रैनिंग भारत ने पाकिस्तान से मांगा हाफिज सईद चिल्ला गांव में कब्रिस्तान में चला बुलडोजर