हरदोई : रिटायर्ड रेल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जाँच में जुटी पुलिस

हरदोई। संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध की मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते हैं क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक रेलवे का रिटायर्ड कर्मचारी था। परिजनों के मुताबिक संपत्ति के विवाद में यह हत्या पुत्र द्वारा की गई है। मृतक के शरीर पर हल्के चोट के निशान है हालांकि अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक ओमप्रकाश रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के पद पर रहते हुए सेवानिवृत हुए थे। वर्ष 2021 में ओमप्रकाश सेवानिवृत हुए थे।

मृतक ओमप्रकाश अपने पीछे अपनी पत्नी सुखदेवी व दो पुत्र पवन और राजू को छोड़ गए हैं। हालांकि ओम प्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के पीछे उनके पुत्र पवन को बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजन की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने पुत्र को लिया हिरासत में

मामला कोतवाली शहर के सैन्यपूर्वा का है। जहां रेलवे से रिटायर्ड ओमप्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद मृतक की पत्नी सुखदेवी ने अपने बड़े बेटे पवन पर हत्या का आरोप लगाया है। सुखदेवी ने बताया कि घटना के समय वह अपने मायके गई हुई थी।मृतक की पत्नी सुखदेवी ने बताया कि कुछ समय से घर बेचने को लेकर पवन अपने पिता से जिद कर रहा था। इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर का कहा सुनी भी होती रहती थी।सुखदेवी ने कहा कि उनके पति ओमप्रकाश मकान बेचने के लिए तैयार नहीं थे।इसीलिए पवन द्वारा अपने पिता की हत्या कर दी गई।

सूचना लगते ही मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।तहरीर के आधार पर मृतक के पुत्र पवन के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: नाहन बस स्टैंड पर एचआरटीसी कर्मचारी और यात्री के बीच झड़प, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत कोई धर्मशाला नहीं है किसानों का पेट काटकर नेहरू ने दिया पाकिस्तान को पानी पाकिस्तान में 50 प्रतिशत मस्जिदें आतंकवादियों का अड्डा, कैंप में अब भी चल रही हमले की ट्रैनिंग भारत ने पाकिस्तान से मांगा हाफिज सईद चिल्ला गांव में कब्रिस्तान में चला बुलडोजर