
गुरुग्राम। गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक पर स्थित फर्नीचर मार्केट में देर रात अचानक लगी भीषण आग से इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि आधा दर्जन से अधिक फर्नीचर शोरूम इसकी चपेट में आ गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और 30 से अधिक फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कृष्णा फर्नीचर से शुरू हुई आग, फैल गई पूरी मार्केट में
घटना रविवार देर रात करीब 12 बजे की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सबसे पहले ‘कृष्णा फर्नीचर’ नामक शोरूम में धुएं और लपटों को देखा गया। शुरुआती लपटें कुछ ही मिनटों में भयंकर आग में बदल गईं और धीरे-धीरे पास के अन्य फर्नीचर शोरूमों को अपनी चपेट में ले लिया।
फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर जुटीं
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की लगभग 12 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू में लाने में सफलता नहीं मिली। बाद में आसपास के जिलों से अतिरिक्त दमकल गाड़ियाँ बुलाई गईं। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह काबू में लिया गया।
कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सभी शोरूम में रखा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। कई करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
शॉर्ट सर्किट को मानी जा रही आग की संभावित वजह
अभी तक आग लगने के सटीक कारणों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग की मुख्य वजह माना जा रहा है। फॉरेंसिक टीम और फायर विभाग की जांच के बाद ही स्पष्ट कारण सामने आ सकेगा।
गर्मियों में आगजनी की घटनाओं में होता है इज़ाफा
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे-वैसे आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती हैं। गर्मी के मौसम में शॉर्ट सर्किट और ज्वलनशील वस्तुओं के संपर्क में आने से ऐसी घटनाएं आम हो जाती हैं।
👉 अधिकारियों ने अपील की है कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों में अग्निशमन के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।