एटा : बंदरों की उछल-कूद से ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, दो चाय स्टॉल जलकर खाक

  • अस्पताल चौराहे पर मचा हड़कंप, गनीमत रही कि नहीं हुई जनहानि

एटा। थाना मारहरा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा मारहरा स्थित अस्पताल चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रांसफारमर पर बंदरों की उछल-कूद से अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और उसकी चपेट में आकर दो चाय के स्टॉल पूरी तरह जलकर राख हो गए।

घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों ने भागकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि तुरंत काबू पाना मुश्किल हो गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और विद्युत विभाग की टीम पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को भी तत्काल सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन चाय स्टॉल संचालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इस घटना के बाद कस्बे में दहशत का माहौल है और लोग बिजली व्यवस्था की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कासगंज : सीएम योगी ने 724 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, बोले- ‘पहले पुलिस अपराधियों से डरती थी, अब एनकाउंटर करती है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत कोई धर्मशाला नहीं है किसानों का पेट काटकर नेहरू ने दिया पाकिस्तान को पानी पाकिस्तान में 50 प्रतिशत मस्जिदें आतंकवादियों का अड्डा, कैंप में अब भी चल रही हमले की ट्रैनिंग भारत ने पाकिस्तान से मांगा हाफिज सईद चिल्ला गांव में कब्रिस्तान में चला बुलडोजर