अजमेर : बुर्का पहनकर घूम रहे संदिग्ध युवक को लोगों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

अजमेर। शहर के दरगाह थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बुर्का पहनकर संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान देव (19) के रूप में हुई है, जो रामगंज इलाके का निवासी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

बुर्का पहनकर घूमता मिला युवक, वारदात की आशंका

घटना दरगाह क्षेत्र के खादिम मोहल्ला की है, जहां लोगों ने एक युवक को बुर्का पहनकर इधर-उधर घूमते हुए देखा। स्थानीय लोगों को पहले से शक था कि कुछ लोग बुर्के की आड़ में आपराधिक गतिविधियों की साजिश रच सकते हैं। सोमवार को जैसे ही यह युवक इलाके में दिखाई दिया, लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और पुलिस को बुला लिया।

शांति भंग के आरोप में हुई गिरफ्तारी

दरगाह थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी के मुताबिक, युवक का नाम देव है और वह रामगंज, अजमेर का निवासी है। फिलहाल उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि युवक बुर्का पहनकर किस उद्देश्य से घूम रहा था। क्या यह मामला प्रेम प्रसंग, चोरी की योजना, या किसी बड़ी आपराधिक साजिश से जुड़ा है – इसकी जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ जारी है।

सीसीटीवी और खुफिया जांच शुरू

पुलिस ने बताया कि दरगाह क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। देव के अन्य साथियों की संभावित भूमिका की जांच भी की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह किसी संगठित योजना का हिस्सा तो नहीं था।

ये भी पढ़े – अब सार्थक ऐप से लगेगी हाज़िरी : MP के शिक्षकों के लिए डिजिटल निगरानी की शुरुआत

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोगों को युवक को पकड़ते और बुर्का हटाकर उसकी पहचान उजागर करते देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद शहर में इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें