
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और वरिष्ठ प्रवक्ता अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी पाकिस्तान समर्थक भाषा बोल रहे हैं और देश की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। मालवीय ने कहा कि राहुल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई नहीं दी और बार-बार भारत के नुकसान पर सवाल खड़े किए। इसके साथ ही, उन्होंने राहुल गांधी के साथ आसिम मुनीर का चेहरा लगाते हुए तंज कसा है।
मालवीय ने अपने बयान में कहा, “यह हैरानी की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी, जो भारत के खिलाफ पाकिस्तान के एक बड़े सैन्य अभियान की सफलता थी। इसके अलावा, वे बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए, जबकि इसका जवाब पहले ही DGMO ब्रीफिंग में स्पष्ट रूप से दिया जा चुका है।”
राहुल गांधी ने हाल ही में एक बयान में पूछा था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पहले ही दे दी थी। इस पर भाजपा नेताओं ने तीखा प्रहार किया है। अमित मालवीय ने कहा कि राहुल का यह सवाल भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ एक तरह का षड्यंत्र है और ऐसे बयान देश की सेना और सरकार का मनोबल गिराने का प्रयास हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी का यह रवैया पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों का समर्थन कर रहा है और देश में अस्थिरता फैलाने का काम कर रहा है। मालवीय ने कहा कि सरकार ने इस ऑपरेशन को पूरी पारदर्शिता के साथ अंजाम दिया है और देश की सुरक्षा से जुड़े हर कदम का जवाब दे सकती है।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में किसने किया बम ब्लास्ट? 4 लोगों की मौत, 20 घायल