
गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के मेट्रो स्टेशन के पास एक होटल के कर्मचारियों के साथ महिलाओं और युवकों द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि एक युवक द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड को पीटने का कर्मचारी द्वारा विरोध किया गया था। जिसके चलते होटल कर्मचारी के साथ मारपीट की गई, मारपीट की घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी के आधार पर युवकों को चिन्हित कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार बता दे कि उज्जवल पुत्र सोमप्रकाश निवासी बलराम नगर का आरोप है कि लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के मेट्रो स्टेशन के पास उसका एक गेस्ट हाउस है। जहां पर सलमान नामक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौके पर पहुंचा और कमरा किराए पर लिया। हालांकि वह होटल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट कर रहा था। जिसका कर्मचारी गौरव द्वारा विरोध किया गया। तब तो वह वहां से चला गया। मगर अगले दिन 19 मई को दो महिला और चार-पांच युवकों के साथ होटल पहुंचा और सो रहे कर्मचारी गौरव पर मार पिटाई शुरू कर दी। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे लोनी बॉर्डर थाना पुलिस को दिया गया है।
एक शिकायती पत्र दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। एसीपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल संचालक की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।
यह भी पढ़े : मुरादाबाद अग्निकांड : भोजपुर में कपड़ों के 60 गोदाम में लगी आग, 6 घंटे तक धधकती रहीं लपटें