मुरादाबाद अग्निकांड : भोजपुर में कपड़ों के 60 गोदाम में लगी आग, 6 घंटे तक धधकती रहीं लपटें

मुरादाबाद अग्निकांड : भोजपुर के गांव रानी नागल में पुराने कपड़ों के 60 गोदामों में लगी भीषण आग ने हड़कंप मचा दिया है। रविवार रात करीब साढ़े सात बजे के आसपास शुरू हुई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, और आसपास के क्षेत्र में भी फैल गई। आग की लपटें दूर तक देखा जाना संभव था, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और छह दमकल वाहनों की मदद से करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया है।

बताया जा रहा है कि भोजपुर के रानी नागल में पुराने कपड़ों के गोदाम व्यापारियों ने बनाए हैं, जहां से वे पुराने कपड़े लेकर उन्हें दरी बनाकर बेचते हैं। इस इलाके में इमरान, फैजान, नाजिम, जाहिद, बाबू, शेर खान, फहीम, शकील, रईस, नवाब, बब्बू, गुड्डू जैसे लगभग 60 व्यापारी अपने-अपने गोदामों में स्टॉक रखते हैं। ये व्यापारी जिले भर से पुराने कपड़े जुटाकर स्टॉक करते हैं।

आग लगने की घटना सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के आसपास हुई, जब एक गोदाम से आग की लपटें उठती नजर आईं। आग की खबर फैलते ही वहां भीड़ जमा हो गई और आग विकराल रूप धारण कर गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के कोरबाकू, गूंगावाला, मक्खनगंज आदि इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए तुरंत ही फोन कर फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग बुझाने के प्रयास शुरू हुए, और आग की तीव्रता को देखते हुए तुरंत ही दमकल वाहनों का इंतजाम किया गया। आग इतनी फैल चुकी थी कि करीब 60 गोदाम इसकी चपेट में आ गए थे। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।

यह घटना हर साल गर्मियों में यहां आग लगने की घटनाओं की याद दिलाती है। व्यापारी इस बार भी हैरान हैं और कई ने तो अपने कारोबार को बंद करने का मन भी बना लिया है। व्यापारी बताते हैं कि पुराना कपड़ा लुधियाना और पानीपत जैसे शहरों से खरीदकर लाए जाते हैं। आग के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है, लेकिन व्यापारी रियासत का कहना है कि पुराने कपड़े के रेट कम होने के कारण नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत कोई धर्मशाला नहीं है किसानों का पेट काटकर नेहरू ने दिया पाकिस्तान को पानी पाकिस्तान में 50 प्रतिशत मस्जिदें आतंकवादियों का अड्डा, कैंप में अब भी चल रही हमले की ट्रैनिंग भारत ने पाकिस्तान से मांगा हाफिज सईद चिल्ला गांव में कब्रिस्तान में चला बुलडोजर