होटल माउंटेन के कमरे में मिली अर्द्धनग्न लाश…नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका, फुटेज गायब


 
– तीन घंटे के लिए बुक किया था कमरा, 13 घंटे बाद मिला शव
– होटल में स्पा सेंटर भी संचालित, मैनेजर को हिरासत में लिया
– लड़की के पिता कार्रवाई करने के पक्ष में नहीं, प्रेमी गिरफ्त में

कानपुर। सनसनीखेज वारदात ने सेंट्रल पुलिस को चौंका दिया है। फजलगंज थानाक्षेत्र से चंद कदम दूर माउंटेन होटल में सोमवार की सुबह युवती की अर्द्धनग्न लाश मिली है। मौत की शिकार युवती अपने प्रेमी के साथ रविवार की रात होटल पहुंची थी। कमरा सिर्फ तीन घंटे के लिए बुक किया गया था, लेकिन 13 घंटे बाद भी चेक-आउट नहीं हुआ तो शक-संशय के साथ कमरा खोलने पर सामने बेड पर लाश मौजूद थी, जबकि प्रेमी नदारद था। मालूम हुआ कि, वह रात 3.15 बजे चुपके से निकल गया है। लड़की के बैग से सिगरेट-शराब के साथ गांजा बरामद हुआ है। लड़की के पिता ने किसी किस्म की कार्रवाई से इंकार किया है। पुलिस ने खोजबीन के बाद प्रेमी और होटल मैनेजर को हिरासत में लिया है। आशंका है कि, नशे के ओवरडोज के कारण मौत हुई है।

विजयनगर की लड़की, लालबंगला का लड़का
होटल के आंगतुक रजिस्टर के मुताबिक, रविवार की शाम 8.15 बजे विजय नगर कॉलोनी की प्रगति सिंह (24) और लालबंगला के ओमपुरवा के उत्कर्ष जायसवाल (29) ने कमरा नंबर 107 की तीन घंटे के लिए बुकिंग कराई थी। समय-अवधि पूरी होने के बावजूद, किसी ने रात में टोका नहीं, सीसीटीवी फुटेज साक्ष्य के अनुसार, रात 3.15 बजे उत्कर्ष चुपके से होटल से निकल गया। सुबह नौ बजे तक चेक-आउट नहीं हुआ तो होटल स्टॉफ ने दरवाजा खटखटाया, रजिस्टर में दर्ज नंबर पर फोन लगाया। जवाब नहीं मिलने पर फजलगंज पुलिस की मौजूदगी में डुप्लीकेट चाभी से दरवाजा खोला गया तो सामने बेड पर प्रगति की अर्द्धनग्न लाश पड़ी थी। तलाशी लेने पर यूं तो कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन प्रगति के बैग से सिगरेट-शराब के साथ गांजा बरामद हुआ है। पड़ताल में यह भी मालूम हुआ कि, किसी दीपक नामक युवक ने कमरे के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई थी, जबकि चेक-इन के समय प्रगति और उत्कर्ष ने अपनी आईडी को जमा किया था। फिलहाल, दीपक का फोन नंबर भी स्विच-ऑफ है। बहरहाल, फॉरेंसिक टीम की जांच-पड़ताल के बाद प्रगति के परिवार की सूचना भेजी गई तो कुछ देर में पिता शशिभूषण और भाई मौके पर पहुंच गए।

होटल में स्पा सेंटर, लापरवाही पर मैनेजर हिरासत में
फजलगंज इंस्पेक्टर सुनील सिंह के मुताबिक, होटल के मालिक शताब्दी ट्रैवल्स वाले लालू गंगवानी हैं। उन्होंने इस होटल को लीज पर करन सरदार को दिया है। होटल की इमारत में करन सरकार थर्ड फ्लोर पर स्पा सेंटर भी चलाता है। पुलिस ने सवाल किया कि, तीन घंटे के लिए कमरा क्यों किराये पर दिया और तीन घंटे की अवधि खत्म होने के बाद चेक-आउट के लिए क्यों नहीं कहा गया। सवाल का जवाब मौजूद नहीं था, इसके अलावा होटल की संदिग्ध गतिविधियों के कारण करन सरदार और लालू गंगवानी को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया, जबकि मैनेजर योगेंद्र सिंह राजपूत को हिरासत में लिया गया है। मैनेजर से बताया कि, स्टॉफ ने रात में टोका था तो दोनों ने सुबह चेक-आउट करने का वादा किया था।

नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका, फुटेज गायब
थानेदार सुनील सिंह के मुताबिक, गरमी जबरदस्त है। ऐसे में शराब-सिगरेट के साथ गांजा के ओवरडोज से मौत की आशंका है, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद सत्य सामने आएगा। प्रगति के पिता बिजली मैकेनिक शशिभूषण ने बताया कि, प्रगति स्वरूपनगर के एक रेस्टोरेंट में नौकरी करती थी, लिहाजा अक्सर देर रात घर पहुंचती थी। रविवार को नहीं आई तो सोचा कि, रेस्त्रां में कोई पार्टी होगी, इसलिए वही रुक गई होगी। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया। देर शाम पुलिस ने उत्कर्ष को लालबंगला क्षेत्र से पकड़ लिया है। फिलहाल, पूछताछ जारी है। पुलिस को पड़ताल में रविवार रात सीसीटीवी के तमाम फुटेज गायब मिले हैं। इस आधार पर होटल में नाइट शिफ्ट कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का शहजाद गिरफ्तार दिल्ली – बिहार और राजस्थान में लू का अलर्ट एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े