
Lucknow: महाविद्यालय के छात्रावास में मरम्मत एवं सुधार कार्यों के लिए उपलब्ध करायी गयी धनराशि 05 लाख रूपये के सापेक्ष अब तक लगभग 1 लाख रूपये का कार्य नहीं हुआ। इस वित्तीय अनियमितता, कार्यों के प्रति लापरवाही तथा शिथिलता के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं छात्रावास अधीक्षक को उनके विरूद्ध इन कृत्यों की जांच के लिए उपनिदेशक, अयोध्या मंडल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने सोमवार को बाराबंकी के शासकीय भ्रमण के दौरान रामनगर स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्रावास का भौतिक निरीक्षण किया। बाराबंकी में रामनगर स्थित छात्रावास के निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने वित्तीय अनियमितता का मामला पकड़ा। जिसके बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा और रामपुर स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्रावास अधीक्षक संतोष कुमार कनौजिया को शासकीय कार्यों में लापरवाही तथा शिथिलता बरतने एवं वित्तीय अनियमितता के कारण निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि तक जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं छात्रावास अधीक्षक को लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाई के साथ वित्तीय अनियमितता की भरपाई इनसे करते हुए शेष कार्यों को पूरा कराया जाएगा। महाविद्यालय के छात्रावास में अन्य बुनियादी सुविधाओं के साथ फर्नीचर आदि की व्यवस्था के लिए 10 लाख रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी।
ये भी पढ़ें-
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को हुआ ‘तेज़ी से फैलने वाला’ प्रोस्टेट कैंसर…जानें क्या होता है ये और इसका इलाज संभव है या नहीं?
https://bhaskardigital.com/former-president-joe-biden-has-rapidly-spreading-prostate-cancer-know-what-it-is-and-is-its-treatment-possible-or-not/
IMD का अलर्ट : दिल्ली में तेज़ आंधी-बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें अगले कुछ दिन
https://bhaskardigital.com/imd-alert-heavy-thunderstorm-and-rain-warning-in-delhi-be-cautious-for-next-few-days/
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को होगी रिलीज
https://bhaskardigital.com/sunil-shettys-upcoming-film-kesari-veer-will-be-released-on-may-23/