
Mathura: सडक हादसे में फरह के नगला बंजारा निवासी दो सगे भाईयों की मौत हो गई। बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिसमें दोनों भाई गंभीररूप से घायल हो गये। एक की मौके पर ही जबकि दूसरे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरी ओर मृतकों के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया है। गांव प्रधान ओर समर्थकों के खिलाफं नामजद तहरीर दी है। फरह नगला बंजारा निवासी बचन सिंह आपसी रंजिश की वजय से अपने परिवार के साथ गोवर्धन रहता है।
रविवार को वचन सिंह के दोनों पुत्र तिलक सिंह 36 वर्ष विनोद 32 वर्ष गांव में घूमने आए थे शाम को वापिस जा रहे थे वापिस जाते समय धर्मपुरा के पास बड़ी नहर के पास वाइक डिवाइडर से टकरा गई और दोनों गंभीर घायल हो गए मोके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को हॉस्पिटल भेजा लेकिन जब तक तिलक की मौत हो गई ओर विनोद की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों की मौत की सूचना पर पहुचे वचन सिंह ने हत्या का आरोप लगाया। वचन सिंह द्वारा दी तहरीर में बताया कि मेरे दोनों बेटे गांव घूमने आए थे लेकिन घर की लाइट नही आने पर प्रधान को फोन किया किसी बात पर प्रधान ताराचंद राजू, संजू से फोन पर गाली गलौज हो गई।
प्रधान ने बेटे से कहा कि आप घर पर रुको हम वही आ रहे है आपको वही मारेंगे इस बात से घबराकर दोनों बेटे वाइक से गोवर्धन जा रहे तभी नहर पर प्रधान ओर उनके समर्थकों ने घेर लिया और लाठी डंडा सरिया से मारपीट कर घायल कर जिनकी मोत हो गई। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कर्यवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को हुआ ‘तेज़ी से फैलने वाला’ प्रोस्टेट कैंसर…जानें क्या होता है ये और इसका इलाज संभव है या नहीं?
https://bhaskardigital.com/former-president-joe-biden-has-rapidly-spreading-prostate-cancer-know-what-it-is-and-is-its-treatment-possible-or-not/
IMD का अलर्ट : दिल्ली में तेज़ आंधी-बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें अगले कुछ दिन
https://bhaskardigital.com/imd-alert-heavy-thunderstorm-and-rain-warning-in-delhi-be-cautious-for-next-few-days/
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को होगी रिलीज
https://bhaskardigital.com/sunil-shettys-upcoming-film-kesari-veer-will-be-released-on-may-23/