
Jalaun: उरई जालौन कदौरा विकास खंड ग्राम मोहरी प्राथमिक विद्यालय में योगी सरकार के सख्त प्रशासन की खुलेआम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां। समय से पहले ही विद्यालय से बच्चे गायब और प्रधानाध्यापिका भी ताला डालकर स्टॉफ के साथ हुई गायब।
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश मे शिक्षा व्यवस्था चुस्त करने को लेकर बार-बार अधिकारियों को हिदायत दे रहे हैं लेकिन उसके बाद भी जनपद जालौन के लापरवाह शिक्षक उनके आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में लगे हैं हैरत की बात देखिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी ये बात सामान्य नजर आती है।
दरअसल कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरी प्राथमिक पाठशाला मे कार्यरत प्रधानाध्यापिका सुबोधनी निरंजन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की खुशी में शासन के आदेश को ठेंगा दिखाकर समय से पहले ही बच्चों को घर भगा दिया फिर 11: 25 पर ताला डालकर पूरे स्टॉफ के साथ घर के लिए रवाना हो गयी। अब सवाल ये उठता है कि अगर विद्यालय में 20 मई से अवकाश हैं तो क्या एक दिन पहले भी अध्यापकों को जल्दी स्कूल बंद करने की छूट मिल जाती है?
बोली प्रधानाध्यापिका गैस सिलेंडर रखने शिक्षा मित्र के घर आई थी
ज़ब इस मामले मे प्रधानाचार्य सुबोधनी निरंजन से बात हुई तो उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर रखने लिए शिक्षा मित्र के घर आई थी।
ज़ब इस मामले मे बीएसए चंद्रप्रकाश जी से बात कि तो उन्हें भी कोई आश्चर्य नहीं हुआ रट्टू तोता कि तरफ बोले कल से छुट्टी है, छुट्टी है, छुट्टी है।
ये भी पढ़ें-
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को हुआ ‘तेज़ी से फैलने वाला’ प्रोस्टेट कैंसर…जानें क्या होता है ये और इसका इलाज संभव है या नहीं?
https://bhaskardigital.com/former-president-joe-biden-has-rapidly-spreading-prostate-cancer-know-what-it-is-and-is-its-treatment-possible-or-not/
IMD का अलर्ट : दिल्ली में तेज़ आंधी-बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें अगले कुछ दिन
https://bhaskardigital.com/imd-alert-heavy-thunderstorm-and-rain-warning-in-delhi-be-cautious-for-next-few-days/
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को होगी रिलीज
https://bhaskardigital.com/sunil-shettys-upcoming-film-kesari-veer-will-be-released-on-may-23/