
शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत भिन्न भिन्न गांवों में अपराध की रोकथाम हेतु क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु कोतवाली पुलिस ने अभिनय चलाकर सोमवार को 14 लोगों को शांति भंग की धारा में चालान भेज दिया।
क्षेत्र के नटौली गांव में कंकाली टोला से 45 वर्षीय रियाजु पुत्र नईम,50 वर्षीय सनुल्लाह पुत्र शमशेर ,25 वर्षीय सद्दाम पुत्र जहीर,22 वर्षीय सिराज पुत्र नईम, 24 वर्षीय परवेज पुत्र करिया,21 वर्षीय जुम्मन पुत्र बीरे ,26 वर्षीय इलियास पुत्र अच्छेलाल,व मजडिहा गांव निवासी 23 वर्षीय अर्शलान पुत्र मिस्टर,व बदोपुर गांव निवासी 24 वर्षीय अदनान पुत्र रुस्तम, 22 वर्षीय रिजवान पुत्र फरियाद,19 वर्षीय आसिफ पुत्र शाहिद,व बड़ागांव निवासी 23 वर्षीय राजू पुत्र निजाम अहमद, बकुची नेवादा गांव निवासी 40 वर्षीय शकील पुत्र अहमद,भादी निवासी 58 वर्षीय रियाज अहमद पुत्र अब्दुल रहीम को रविवार की रात में कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह उपनिरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा समेत हमाराहियो के साथ गिरफ्तार कर सभी को सोमवार को चालान भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें – ‘ज्योति जासूस’ केस में पाकिस्तान की गहरी साजिश बेनकाब, खुलासे चौंकाने वाले
https://bhaskardigital.com/pakistans-deep-conspiracy-exposed-in-jyoti-jasoos-case-shocking-revelations/